scorecardresearch
 

धन की हेराफेरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय से राधा टिम्बलू को समन

प्रवर्तन निदेशालय ने धन की हेराफेरी रोकथाम अधिनियम के तहत व्यवसायी राधा टिम्बलो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. टिम्बलो पर स्विस बैंक में खाता होने के भी आरोप हैं. टिम्बलो प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख राधा टिम्बलो हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब केंद्र सरकार ने स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों की सूची सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी, जिसमें उनका भी नाम शामिल था.

Advertisement
X

प्रवर्तन निदेशालय ने धन की हेराफेरी रोकथाम अधिनियम के तहत व्यवसायी राधा टिम्बलो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. टिम्बलो पर स्विस बैंक में खाता होने के भी आरोप हैं. टिम्बलो प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख राधा टिम्बलो हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब केंद्र सरकार ने स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों की सूची सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी, जिसमें उनका भी नाम शामिल था.

Advertisement

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि टिम्बलो को 18 नवंबर तक निदेशालय के कार्यालय में आने के आदेश दिए गए हैं.

निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि टिम्बलो से उनकी कंपनी द्वारा लौह-अयस्क के निर्यात से संबंधित बिल को कम दिखाने के बारे में पूछताछ की जा सकती है. यह आरोप गोवा में 35,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले की जांच कर रहे न्यायमूर्ति एम.बी. शाह आयोग ने भी लगाया था.

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को खनन और भूगर्भ विभाग के पूर्व निदेशक अरविंद लोलीइंकर से पूछताछ की थी. निदेशालय ने कई खनन कंपनियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जिनपर आयोग ने अवैध खनन का आरोप लगाया है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement