scorecardresearch
 

आईफोन चुराकर ऑनलाइन बेचने वाले इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट गिरफ्तार

दिल्ली के दो इंजीनियरिंग के छात्रों- रजत और महेश ने पटियाला के रहने वाले एक युवक का आईफोन चुराया और फिर अगले ही दिन सामान बेचने वाली वेबसाइट पर विज्ञापन लगा दिया.

Advertisement
X

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है. इंटरनेट के जरिए किसी सामान की खरीदारी आसान हो गई है. लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग के खतरे भी हैं.

Advertisement

एक ऐसी ही ऑनलाइन कंपनी है जिसका मंत्र है 'सब कुछ बिकता है'. इस कंपनी ने ये नहीं सोचा होगा कि उसके इस विज्ञापन ने चोरों को भी दावत दे दी है. वो भी हाइटेक चोरों को.

दरअसल दिल्ली के दो इंजीनियरिंग के छात्रों- रजत और महेश ने पटियाला के रहने वाले एक युवक का आईफोन चुराया और फिर अगले ही दिन सामान बेचने वाली वेबसाइट पर विज्ञापन लगा दिया.

रजत और महेश ने अपने घर पर सारे सामान का इंतजाम भी किया हुआ था जिसे खरीदने वाले को लगे की ये चोरी का नहीं बल्कि खुद खरीदा हुआ फोन है. कंप्‍यूटर से बिल निकाला, उस पर स्टैंप लगाई और फिर वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया. किसी को शक ना हो इसके लिेए जिस दिन आईफोन खरीदा गया था, उस तारीख की फर्जी रसीद लगा दी.

Advertisement

लेकिन इन चोरों को किस्मत ने धोखा दे दिया क्योंकि जिस युवक का आईफोन चोरी हुआ था. उसने दूसरा मोबाइल लेने के लिए भी इसी वेबसाइट का सहारा लिया. और जब अपने ही मोबाइल की डिटेल वेबसाइट पर देखी. तो उसे यह समझते देर ना लगी कि ये उसी का फोन है. उस युवक ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी और दोनों हाईटेक चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बहरहाल दोनों चोर पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन इस वारदात ने ऑनलाइन शापिंग पर कई सवाल खड़े कर दिए है. भले ही आप शॉपिंग ऑनलाइन करें लेकिन बेचने वाले की नीयत जरूर परख लें. ये पता कर लें कि ऑनलाइन जो कुछ भी बेच रहा है, वो कहीं चोरी का तो नहीं.

Advertisement
Advertisement