scorecardresearch
 

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के कप्‍तान केविन पीटरसन ने इस्‍तीफा दिया

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के कप्‍तान केविन पीटरसन और कोच मूर्स ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के कप्‍तान केविन पीटरसन और कोच मूर्स ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. मूर्स के साथ रिश्ते काफी बिगड़ने के बाद पीटरसन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

पीटरसन और मूर्स के कामकाजी रिश्तों में उस समय खटास आ गई थी जब चयन समिति के सदस्य कोच ने पीटरसन की इच्छा के खिलाफ वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूर्व कप्तान माइकल वान को नजरअंदाज कर दिया.

हालांकि इस रिश्ते में काफी पहले कड़वाहट आ गई थी. पीटरसन कथित तौर पर मूर्स का सम्मान नहीं करते. मूर्स को वह औसत कोच मानते हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्रबंध निदेशक ह्यूज मोरिस को दोनों के बीच सुलह कराने की जिम्मेदारी दी थी और वेस्टइंडीज दौरे से पहले पीटरसन इस मुद्दे को सुलझाने के पक्ष में थे. दक्षिण अफ्रीका में छुट्टी मना रहे पीटरसन ने कहा था कि यह अच्छी स्थिति नहीं है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि जल्द से जल्द यह मामला निपट जाए.

Advertisement
Advertisement