scorecardresearch
 

स्पिनरों के दम पर जीतेगा इंग्लैंड: पीटरसन

पहले एशेज टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका को अहम बताते हुए स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि फिरकी गेंदबाज इंग्लैंड की जीत की कुंजी साबित होंगे.

Advertisement
X

पहले एशेज टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका को अहम बताते हुए स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि फिरकी गेंदबाज इंग्लैंड की जीत की कुंजी साबित होंगे. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने सात विकेट पर 336 रन बनाये थे. पीटरसन सर्वाधिक 69 रन बनाकर आफ स्पिनर नाथन हौरिट्ज का शिकार हुए.

इंग्लैंड के पास ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर के रूप में दो स्पिन गेंदबाज है और पीटरसन ने कहा कि हौरिट्ज को जिस तरह टर्न मिल रहा था, मुझे उम्मीद बंधी है. आखिर हमारे पास दो स्पिनर हैं.

पाल कोलिंगवुड के साथ चौथे विकेट के लिये 138 रन जोड़ने वाले पीटरसन ने कहा कि पिछली दो एशेज श्रृंखलाओं में पहले दिन आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. हमें चार या पांच ही विकेट गंवाने चाहिये थे. मुझे और कोलिंगवुड को आउट नहीं होना चाहिये था.

हौरिट्ज के बारे में उन्होंने कहा कि वह वार्न, मुरली या मेंडिस की तरह रहस्यमयी गेंद नहीं फेंकता, लेकिन वह काफी चतुर है. अपने विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य था कि गेंद मेरे हेलमेट से टकराई अन्यथा मैं आउट नहीं होता.

Advertisement
Advertisement