scorecardresearch
 

नुकसान नहीं देश के लिए पूंजी है अंग्रेजी भाषाः शशि थरूर

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के 'अंग्रेजी भाषा' संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसको लेकर बहुत बड़ी गलतफहमी है. अंग्रेजी भारत के लिए किसी पूंजी से कम नहीं है.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के 'अंग्रेजी भाषा' संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसको लेकर बहुत बड़ी गलतफहमी है. अंग्रेजी भारत के लिए किसी पूंजी से कम नहीं है.

Advertisement

शशि थरूर ने कहा, 'अंग्रेजी भाषा को लेकर यह एक गंभीर गलतफहमी है. भाषा का इस्तेमाल कम्यूनिकेट करने के लिए किया जाता है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अंग्रेजी भाषा ने हमें क्या दिया है.'

शशि थरूर ने साथ ही कहा, 'भारत में अंग्रेजी अभिव्यक्ति के लिए भारतीय भाषा की तरह है. अंग्रेजी भाषा की मदद से हम कई देशों से बेहतर संबंध बनाने में कामयाब रहे हैं. अंग्रेजी भाषा देश की पूंजी जैसी है.'

राजनाथ सिंह की सफाई...

राजनाथ सिंह ने अंग्रेजी भाषा के खिलाफ अपनी टिप्पणी के कारण पैदा हुए विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए शनिवार को कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से लिया जा रहा है.

सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आज न्यूयार्क पहुंचा. अंग्रेजी भाषा पर मेरे भाषण पर विवाद के बारे में पता चला. मेरी बात को संदर्भ से बाहर जाकर उद्धृत किया गया.’ सिंह अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं अंग्रेजी सीखने और इस भाषा में अपनी बात कहने के खिलाफ नहीं हूं. कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले आप मेरा भाषण सुनें.’ बीजेपी अध्यक्ष ने 18 जुलाई को पार्टी के एक कार्यक्रम में दिए गए अपने भाषण की यू ट्यूब क्लिप का लिंक पोस्ट किया है.

सिंह को यह कहते हुए उद्धृत किया गया था कि अंग्रेजी भाषा ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कथित रूप से कहा था, ‘अब मुश्किल से कुछ ही लोग संस्कृत बोलते हैं इसलिए हम अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement