बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह का मानना है कि देश को सबसे ज्यादा नुकसान अंग्रेजी भाषा ने पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आज देशवासी अपनी भाषा और संस्कृति से ऊबते नजर आ रहे हैं, जो कि अच्छा संकेत नहीं है.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'एक समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. आधुनिकता की चकाचौंध में सबकुछ खो गया है. मैं कहना चाहता हूं कि सबसे ज्यादा क्षति इस देश को पहुंची है तो वो है अंग्रेजी भाषा के कारण.'
राजनाथ सिंह ने सवाल किया कि देश में कितने लोग हैं जिन्हें संस्कृत बोलना आता है. राजनाथ सिंह के मुताबिक, 'हम अपनी भाषा और संस्कृति से ऊबते जा रहे हैं. कितने लोग हैं इस देश में संस्कृत बोलने वाले?'
राजनाथ सिंह दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं. गुरुवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई लेकिन इस मामले में बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को करेगी.