scorecardresearch
 

महिला फौज के लिए सीमाओं पर बढ़ाएंगे सुविधाएं: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूटान और नेपाल के साथ भारत के काफी लंबे समय से दोस्ताना संबंध रहे हैं और इन्हीं करीबी रिश्तों की वजह से नेपाल और भूटान सीमा पर तारबंदी नहीं है लेकिन राष्ट्रविरोधी तत्व इन्हीं क्षेत्रों से ज्यादा घुसपैठ कर रहे हैं.

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के 53वें स्थापना दिवस पर बल के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि बल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार एक एसएसबी के लिए समर्पित खुफिया विंग बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.

राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूटान और नेपाल के साथ भारत के काफी लंबे समय से दोस्ताना संबंध रहे हैं और इन्हीं करीबी रिश्तों की वजह से नेपाल और भूटान सीमा पर तारबंदी नहीं है लेकिन राष्ट्रविरोधी तत्व इन्हीं क्षेत्रों से ज्यादा घुसपैठ कर रहे हैं.

सीमा पर नियंत्रण के लिए खुफिया विंग की जरूरी
उन्होंने कहा कि भारत की नेपाल और भूटान से लगती सीमा पर बेरोक आवाजाही है और उसी का फायदा उठाकर राष्ट्रविरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ और अन्य गतिविधियों को अंजाम दे रहे है. ऐसे तत्वों पर नियंत्रण के लिए एक खुफिया विंग की स्थापना जरूरी है.

Advertisement

महिला कर्मचारियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर विचार
एनडीआरएफ के लिए अब एसएसबी की दो बटालियनों की तैनाती की गई है क्योंकि सामाजिक कल्याण और दोस्ताना रिश्ते बनाने में यह कारगर भूमिका निभा रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि एसएसबी की सीमा पर स्थित चौकियों में महिला कर्मचारियों के लिए सुविधाओं की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार यहां सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार की बात भी इस मौके पर किया.

कालेधन पर भी निशाना
उधर एसएसबी के जवानों ने स्थापना दिवस के मौके पर कई ऐसे करतब दिखाए जिसको लेकर वहां मौजूद लोगों में खास रोमांच था. एसएसबी के जवानों ने मोटर साइकिल के शो में डेयरडेविल शो दिखाते हुए हैरतअंगेज काम किए. यही नहीं एसएसबी के डॉग विंग ने सरकार के स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाया. एसएसबी के एक डेमो में काले रंग के गुब्बारे दिखाए गए और उसमें ये दिखाया गया कि काले धन का गुब्बारा अब फुट चूका है और अब काले धन वाले नहीं बचेंगे.

आपको बता दें कि इस साल सीमा(नेपाल और भूटान) क्षेत्रों में 274 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ को एसएसबी ने जब्त किया है और इसे देखते हुए एसएसबी को एक बेहतरीन बल कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement