scorecardresearch
 

मरीनों की वापसी से कम कुछ भी स्‍वीकार नहीं: मोदी

इटली के मरीनों के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को मरीनों की वापसी से कम कुछ भी स्‍वीकार नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

इटली के मरीनों के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को मरीनों की वापसी से कम कुछ भी स्‍वीकार नहीं करना चाहिए. इटली के दो मरीन दो भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

आज तक के कार्यक्रम हल्‍ला बोल में आज का मुद्दा है 'इटली तेरी ये मजाल'. इस मुद्दे पर भेजें अपनी राय. चुनिंदा कमेंट्स को आज तक चैनल पर दिखाया जाएगा. देखें हल्‍ला बोल शाम 6 बजे सिर्फ आज तक पर.

मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि इतालवी मरीन के मुद्दे पर, उनकी भारत वापसी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए लिखा है, ‘यूपीए को राष्ट्र को यह बताना चाहिए कि इन दोनों मरीन पर मुकदमे चलाने के वास्ते उनकी भारत वापसी के लिए वह क्या कदम उठा रही है और क्या योजना बना रही है.’

गौरतलब है कि इतालवी मरीन मसीमिलानो लातोर और साल्वातोर गिरोन पर पिछले साल फरवरी में केरल तट के पास दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने का आरोप है. शीर्ष न्यायालय ने हाल ही में इन दोनों को उनके देश में हो रहे चुनाव में मतदान करने के लिए चार हफ्ते की इटली यात्रा की इजाजत दी थी.

Advertisement

इन दोनों को इतालवी सरकार के इस आश्वासन के साथ इटली भेजा गया था कि वे मुकदमे का सामना करने के लिए वापस भारत आएंगे. लेकिन इतलावी सरकार ने अपने वादे से पलटते हुए अब उन्हें भारत भेजने से इनकार कर दिया है. बीजेपी ने मांग की है कि सरकार को इटली पर दबाव डालना चाहिए कि वह इन दोनों मरीन को मुकदमे का सामना करने के लिए वापस भारत भेजें.

Advertisement
Advertisement