एम्स प्रवक्ता वाई के गुप्ता ने कहा कि एम्स प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक नहीं हुए हैं.
गुप्ता ने कहा कि प्रवेश परीक्षा देश के करीब 100 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम गाजियाबाद पुलिस द्वारा जब्त किए गए दस्तावेज की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उनकी प्रामाणिकता का पता लगने के बाद आगे कोई भी कार्रवाई की जाएगी.
गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने संस्थान को सूचित किया है कि जो लोग हिरासत में लिए गए हैं उनमें से एक एम्स कर्मचारी है.
इससे पहले सोमवार सुबह एम्स प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई थी. जिसके सिलसिले में दिल्ली से सटे गाजियाबाद से तीन लड़कियों और एम्स के एक लेक्चरर को प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया है.