scorecardresearch
 

एटा: मारुति वैन में बैठे 6 लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के सिकंदरा इलाके में एक मारुति वैन में छह इंसान जिंदा खाक हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

मौत तो किसी की थी, मगर उसे दफनाने जा रहे उसके रिश्तेदार ही मौत का शिकार बन गए. दिल दहला देने वाली ये घटना है यूपी में एटा जिले की. जहां मारूति वैन में सवार तीन औरतें और तीन बच्चे जिंदा खाक हो गए.
 
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के सिकंदरा इलाके में एक मारुति वैन में छह इंसान जिंदा खाक हो गए. बंद गाड़ी में छह इंसानों की चीखें और जान बचाने की तमाम कोशिशें देखते देखते आग की लपटों के बीच शांत पड़ती चली गईं. तीन बच्चे और तीन औरतों की मौत का ये खौफनाक मंजर एटा सिकंदरा के बीच छोटे हाइवे पर जिसने देखा वो कांप गया.

एटा के सलेमपुरा गांव से मुबारक नाम के शख्स के शव को मारूति वैन में हरियाणा के मेवात लाया जा रहा था कि वैन रास्ते में खराब हो गई. रास्ते से गुजर रहे एक कैंटर में वैन को चढ़ा दिया गया. बच्चे और औरतें वैन में ही रहे, जबकि शव वैन के बाजू में रखवा दिया गया.

वैन से छलकते पैट्रोल और गाड़ियों की ब़ॉडी की आपस में रगड़ने से शायद चिंगारी भड़की और देखते देखते पूरी वैन में फैल गई. आगे बैठे शख्स और ड्राइवर ने किसी तरह शव को तो निकाल लिया, लेकिन बाकी लोग वैन में ही फंसे रह गए. बंद गाड़ी में छह इंसान जिंदा जल गए.

Advertisement
Advertisement