इटावा महोत्सव प्रदर्शनी साल में एक बार लगती है. इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने, खाने-पीने और मनोरंजन के लिए आते हैं. यहां कई तरह के झूले लगाए जाते हैं. ये झूले मेले का प्रमुख आकर्षण होते हैं. मगर, इस बार यहां झूले में जो हादसा हुआ, उसे देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए.
वहीं, झूले में बैठा परिवार घायल हो गया. शहर के फर्नीचर व्यवसाई शमशुल कमर उर्फ चांद अपने बच्चों को लेकर प्रदर्शनी महोत्सव में पहुंचे थे. यहां वे अपनी पत्नी के साथ दोनों छोटे बच्चों को लेकर ब्रेक डांस झूले पर बैठे थे.
जैसे ही झूला स्टार्ट होकर घूमने लगा, तभी अचानक से उसके नीचे से हुक टूटा और झूले की ट्राली निकलकर बाहर गिर गई. इस घटना को देखर वहां मौजूद सभी लोग डर गए. हादसे में शमशुल कमर के सर में गंभीर चोट आ गई. उनके सिर से खून निकलता देखकर परिवार के लोग डर गए.
पति-पत्नी को लगी चोट, बाल-बाल बचे बच्चे
आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार हुआ. इस हादसे में व्यापारी की पत्नी भी घायल हुई हैं. उन्हें भी प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया. वहीं गोद में बैठे दोनों बच्चे बच गए. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए.
चीखने-चिल्लाने की आवाज में आने लगी. डर का माहौल पैदा हो गया. इतना सब होने के बाद भी झूला संचालक और प्रदर्शनी के ठेकेदार संवेदनहीन बने रहे. कोई भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आया. वहां मौजूद लोगों ने घायल परिवार को अस्पताल पहुंचाया.
मामले की जांच के दिए आदेश- एसडीएम
इस संबंध में प्रदर्शनी महोत्सव के जनरल सेक्रेटरी एसडीएम सदर विक्रम राघव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इसमें जो दोषी होगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, घायल परिवार खतरे से बाहर है. उनका प्राथमिक उपचार हो गया है. सभी झूला संचालकों को अपने झूले और उपकरणों को चेक करने के लिए नोटिस दे दिया गया है. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.