इटावा के भरथाना में सरकारी पैसे पर थिरकीं बार बालाएं और नाच का लुत्फ उठाया स्थानीय बीएसपी विधायक सहित प्रदेश बीएसपी अध्यक्ष ने.
भरथना के महावीर जी महाराज मंदिर के वार्षिक अधिवेशन में हुई इस करतूत पर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.
मंदिर में बारबाला डांस के कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने किया था. ये एक सरकारी महकमा है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब लोगों ने इस तरह के आयोजन पर आपत्ति उठायी तो पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर लोगों को मौके से भगा दिया.भरथना से बीएसपी विधायक शिवप्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.