scorecardresearch
 

भूमध्य सागर में इथोपिया एयरलाइंस का विमान गिरा

इथियोपिया का एक विमान आज लेबनान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो कर भूमध्य सागर में गिर गया. विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 92 यात्री थे.

Advertisement
X

इथियोपिया का एक विमान आज लेबनान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो कर भूमध्य सागर में गिर गया. विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 92 यात्री थे.

हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया ‘इथियोपियन एअरलाइंस की उड़ान 409 ने आज स्थानीय समयानुसार तड़के दो बज कर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार, छह बजे) उड़ान भरी. विमान में चालक दल के नौ सदस्य और 83 यात्री थे.’ अधिकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को आग के एक गोले के रूप में भूमध्य सागर में गिरते देखा.

उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी विमान के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई जीवित बचा है.

Advertisement
Advertisement