scorecardresearch
 

यूरोपीय संघ ने भारत से आम के आयात पर हटाया प्रतिबंध, सब्जियों पर अब भी रोक

भारतीय आम के दुनिया के कई हिस्सों में दीवाने हैं. लेकिन यूरोप में भारतीय आमों पर बैन की वजह से वहां के लोगों को अपनी जुबान पर काबू रखना पड़ता था. लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी है. यूरोपीय संघ ने भारतीय आमों के आयात से प्रतिबंध हटा लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय आम के दुनिया के कई देशों में दीवाने हैं, लेकिन यूरोप में भारतीय आमों पर बैन की वजह से वहां के लोगों को अपनी जुबान पर काबू रखना पड़ता था. अब उनके लिए खुशखबरी है. यूरोपीय संघ ने भारतीय आमों के आयात से प्रतिबंध हटा लिया है.

यूरोपीय संघ ने यह फैसला भारत द्वारा 'पौध स्वास्थ्य नियंत्रण और प्रमाणीकरण प्रणाली' में सुधार करने के बाद लिया है, जिसके बाद मार्च तक 28 सदस्यों वाले इस संघ को भारतीय आम के निर्यात का रास्ता साफ हो जाएगा. हालांकि भारत से सब्जियों के आयात पर रोक यूरोप में अब भी रोक जारी रहेगी. साक्ष्यों के जुटाने और जांच करने के बाद समीक्षा की जाएगी.

यूरोपीय संघ की एक समिति ने ब्रुसेल्स में हुई बैठक में आम पर प्रतिबंध को उठाने के पक्ष में मतदान हुआ. भारत में सितंबर 2014 में आयोग के खाद्य एवं पशु चिकित्सा कार्यालय द्वारा किए गए अंकेक्षण में यह सामने आया कि पादप निर्यात प्रमाणीकरण प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है.

याद रहे कि यूरोपीय संघ का तात्कालिक प्रतिबंध एक मई 2014 को प्रभावी हुआ था और इसे दिसंबर 2015 तक प्रभावी रहना था, लेकिन अब यह प्रतिबंध हट गया है.

Advertisement
Advertisement