scorecardresearch
 

रोड सेफ्टी पर टिप्‍स देते किन्‍नरों का Video वायरल

किन्‍नरों को आपने त्‍योहार, शादी-ब्‍याह में आकर नाचते'-गाते देखा होगा, सड़कों पर, पार्क में आपको रोककर पैसे मांगते और दुआएं देते देखा होगा, लेकिन किन्‍नरों को आपकी सुरक्षा को लेकर सलाह देते नहीं देखा होगा. रोड सेफ्टी पर किन्‍नरों का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है. इस वीडियो में किन्‍नरों के एक समूह ने रोड सेफ्टी पर सड़क पर गाड़ी लेकर चल रहे लोगों को सुरक्षा की सलाह दी.

Advertisement
X

किन्‍नरों को आपने त्‍योहार, शादी-ब्‍याह में आकर नाचते'-गाते, पैसे मांगते और दुआएं देते देखा होगा. लेकिन अगर वह अपने अंदाज में आपकी सुरक्षा को लेकर संदेश देने लगें तो? रोड सेफ्टी पर किन्‍नरों का एक वीडियो वायरल हो गया है. ट्विटर पर भी इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement

सीन कुछ ऐसा है कि एक चौराहे पर लाल बत्ती है. इसी दौरान किन्नरों का एक समूह एयरहोस्टेस के कपड़े पहनकर वहां आता है और फ्लाइट में दिए जाने वाले निर्देशों की तर्ज पर सेफ्टी टिप्स देने लगता है. इस दौरान उनका खालिस लहजा भी बरकरार रहता है. यही बात गुदगुदाती है.

 

किन्‍नरों का ये ग्रुप गाड़ी चला रहे लोगों से कहती हैं कि अगर पायलट जैसी गाड़ी चला रहे हो तब भी सेफ्टी का भी ख्‍याल रखो. वीडियो में किन्‍नर अपने खास अंदाज में लड़कियों से कहती हैं, 'ऐ चिकनी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड को बोल कि सीट बेल्‍ट लगाए.' और उनका वीडियो बना रहे लड़कों से कहती हैं, 'ऐ चिकने, मेरी वीडियो मत बना अपना सीट बेल्‍ट लगा.'

Advertisement

 

यह वीडियो संदेश सीटबेल्‍ट क्रू की ओर से तैयार किया गया है. अगर आप भी सेफ्टी टिप्‍स भूल गए हैं तो ये वीडियो जरूर देखिए.

Advertisement
Advertisement