किन्नरों को आपने त्योहार, शादी-ब्याह में आकर नाचते'-गाते, पैसे मांगते और दुआएं देते देखा होगा. लेकिन अगर वह अपने अंदाज में आपकी सुरक्षा को लेकर संदेश देने लगें तो? रोड सेफ्टी पर किन्नरों का एक वीडियो वायरल हो गया है. ट्विटर पर भी इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
@TheSeatBeltCrew What an awesome initiative! How do I get in touch with you guys??
— Olina Banerji (@OBanerji) May 6, 2014
सीन कुछ ऐसा है कि एक चौराहे पर लाल बत्ती है. इसी दौरान किन्नरों का एक समूह एयरहोस्टेस के कपड़े पहनकर वहां आता है और फ्लाइट में दिए जाने वाले निर्देशों की तर्ज पर सेफ्टी टिप्स देने लगता है. इस दौरान उनका खालिस लहजा भी बरकरार रहता है. यही बात गुदगुदाती है.
Working w/ transgenders/eunuchs in #India to raise #roadsafety awareness #SeatBeltCrew https://t.co/AmGpKwlGJ0 @ahyder1 @HopkinsINJURIES
— Anant Bhan (@AnantBhan) May 6, 2014
किन्नरों का ये ग्रुप गाड़ी चला रहे लोगों से कहती हैं कि अगर पायलट जैसी गाड़ी चला रहे हो तब भी सेफ्टी का भी ख्याल रखो. वीडियो में किन्नर अपने खास अंदाज में लड़कियों से कहती हैं, 'ऐ चिकनी अपने ब्वॉयफ्रेंड को बोल कि सीट बेल्ट लगाए.' और उनका वीडियो बना रहे लड़कों से कहती हैं, 'ऐ चिकने, मेरी वीडियो मत बना अपना सीट बेल्ट लगा.'
Ehh chickneyy, #seatbelt jaga.. Pilot jaisa gadi chalana hai toh #safety bhi waise he mangta hai na! RT http://t.co/9x9IFNp87A
#SeatbeltCrew
— LoudRadio (@saigamare) May 6, 2014
यह वीडियो संदेश सीटबेल्ट क्रू की ओर से तैयार किया गया है. अगर आप भी सेफ्टी टिप्स भूल गए हैं तो ये वीडियो जरूर देखिए.