उत्तरी जर्मनी के रिमोट इलाके में दो फाइटर जेट आपस में टकरा गए. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टकराए हुए दोनों फाइटर जेट जर्मनी वायुसेना के यूरोफाइटर थे. हालांकि इस हादसे में जेट के पायलट सुरक्षित तौर पर इजेक्ट होने में कामयाब हो गए.
दोनों फाइटर जेट एयर कॉम्बेट मिशन पर थे तभी दोनों आपस में टकरा गए और क्रैश हो गए. इन्हीं विमानों के पास उड़ते हुए एक दूसरे यूरोफाइटर के पायलट को इन विमानों का टकराव दिखा.
Ostseewelle के स्थानीय रेडियो स्टेशन के मुताबिक यह घटना भारतीय समय के अनुसार करीब शाम 5 बजकर 30 मिनट पर बर्लिन से नजदकी म्युरित्ज़ झील के नजदीक टकराए.
जर्मन एयरफोर्स ने अपने बयान में कहा कि इन विमानों के साथ उड़ रहे एक तीसरे यूरोफाइटर ने इस घटना पर गौर किया और सूचना दी. पूर्वी जर्मनी के एक मंत्री ने कहा कि उत्तरी जर्मनी में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.
इस हादसे के बाद तत्काल एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिमें झील के कुछ दूरी पर तेजी से धुआं उठता दिख रहा है.
Reports that two Eurofighter jets touched each other and crashed in Northern Germany. Apparently the pilots ejected safely, but wildfires have erupted at the crash sites.
— Ragnar Weilandt (@RagnarWeilandt) June 24, 2019
श्वेरिनर वोल्केज़ितुंग नाम के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक जहां विमान क्रैश हुए हैं वहां के जंगल क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और वहां आवासीय इलाकों में भी प्रभाव पड़ा है.