scorecardresearch
 

उत्तरी जर्मनी में दो यूरोफाइटर सैन्य जेट आपस में टकराए

जर्मन एयरफोर्स ने अपने बयान में कहा कि इन विमानों के साथ उड़ रहे एक तीसरे यूरोफाइटर ने इस घटना पर गौर किया और सूचना दी.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- एपी इमेज)
(फाइल फोटो- एपी इमेज)

Advertisement

उत्तरी जर्मनी के रिमोट इलाके में दो फाइटर जेट आपस में टकरा गए. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टकराए हुए दोनों फाइटर जेट जर्मनी वायुसेना के यूरोफाइटर थे. हालांकि इस हादसे में जेट के पायलट सुरक्षित तौर पर इजेक्ट होने में कामयाब हो गए.

दोनों फाइटर जेट एयर कॉम्बेट मिशन पर थे तभी दोनों आपस में टकरा गए और क्रैश हो गए. इन्हीं विमानों के पास उड़ते हुए एक दूसरे यूरोफाइटर के पायलट को इन विमानों का टकराव दिखा.

 Ostseewelle के स्थानीय रेडियो स्टेशन के मुताबिक यह घटना भारतीय समय के अनुसार करीब शाम 5 बजकर 30 मिनट पर बर्लिन से नजदकी म्युरित्ज़ झील के नजदीक टकराए.

जर्मन एयरफोर्स ने अपने बयान में कहा कि इन विमानों के साथ उड़ रहे एक तीसरे यूरोफाइटर ने इस घटना पर गौर किया और सूचना दी.  पूर्वी जर्मनी के एक मंत्री ने कहा कि उत्तरी जर्मनी में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

इस हादसे के बाद तत्काल एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिमें झील के कुछ दूरी पर तेजी से धुआं उठता दिख रहा है.

श्वेरिनर वोल्केज़ितुंग नाम के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक जहां विमान क्रैश हुए हैं वहां के जंगल क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और वहां आवासीय इलाकों में भी प्रभाव पड़ा है.

Advertisement
Advertisement