यूरोपीय संघ और कनाडा ने ईरान के विदेश व्यापार, बैंकिंग और उर्जा क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए उसपर अलग-अलग नये प्रतिबंध लगाए.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा उठाये गए कदमों की श्रृंखला में यह नवीनतम कदम है. यूरोपीय संघ ने ईरान के जहाज एवं हवाई मालवाहक कंपनियों को भी काली सूचना में डाल दिया है.
तेहरान में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरस्त ने यूरोपीय संघ के निर्णय की निंदा की.
उधर, यूरोपीय संघ के मंत्रियों ने ब्रूसेल्स में इन प्रतिबंधों को समग्र और सशक्त पैकेज बताया है.
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एस्टन ने कहा, ‘मैं मानती हूं कि हमने ईरान को एक मजबूत संदेश भेजा है कि उनका परमाणु कार्यक्रम हमारे लिए गंभीर और बढ़ती हुई चिंता है.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमारा उद्देश्य अब भी ईरानी नेताओं को इस बात के लिए राजी करना है कि उनके हितों की वार्ता की मेज पर आने से ही पूर्ति होगी.’ उधर मांट्रियल में कनाडा के विदेश मंत्री लारेंस कैनन ने ईरान के खिलाफ नये प्रतिबंधों की घोषणा की.
इसी बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी में ईरान के वरिष्ठ राजदूत अली असगर सुल्तान ने कहा कि कि ईरान वार्ता की मेज पर लौटने को तैयार है.