भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई की ओर से द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता ईवी रामास्वामी पेरियार पर विवादास्पद ट्वीट किया गया. जिसके बाद बीजेपी सहयोगी दल AIADMK और PMK समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी तमिलनाडु के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.
समाज सुधारक दिवंगत पेरियार की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने विवादास्पद ट्वीट किया. बीजेपी ने अपने ट्वीट में कहा था कि आज मनीअम्माई के पिता पेरियार की पुण्यतिथि है. साथ ही बीजेपी ने लिखा कि हम अवयस्क लड़कियों के प्रति यौन अपराध करने वालों को फांसी देने के फैसले का समर्थन करते हैं. हम POCSO अपराधियों से समाज को मुक्त कराने की शपथ लेते हैं.
दरअसल, 1948 में 69 साल की उम्र में पेरियार ने 31 साल की मनीअम्माई से शादी की थी. 1933 में पेरियार की पत्नी नगाम्माई का निधन हो गया था. हालांकि मनीअम्माई को उनकी केयरटेकर के तौर पर देखा जाता था. तमिलनाडु बीजेपी ने पेरियार की केयरटेकर रहीं उनकी पत्नी को उनकी बेटी बता दिया था.
तमिलनाडु बीजेपी का ट्वीट
इस मामले में डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने पेरियार पर अपमानजनक ट्वीट किया और विवाद के बाद इसे हटा दिया. उन्हें इसे लगाने से पहले सोचना चाहिए था. यह भय है. निधन के बाद भी पेरियार उनके लिए बुरा सपना है. ऐसे में अब AIADMK बाघ की तरह उछलेगा या केंचुए की तरह छिपेगा?'
#Periyar ஐ இழிவுபடுத்தும் கருத்தைப் பதிவு செய்து, எதிர்ப்பு வந்ததும் நீக்கியுள்ளது @BJP4TamilNadu அப்பதிவை போடுவதற்கு முன் யோசித்திருக்கலாமே?
அந்த பயம் இருக்கட்டும்! மரணித்த பிறகும் மருள வைத்துள்ளார் பெரியார்!
அதிமுக, இதற்காவது புலியாகப் பாயுமா? இல்லை மண்புழுவாய் பதுங்குமா?
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 24, 2019
बीजेपी पर निशाना
वहीं एमडीएमके संस्थापक वाइको ने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऐसा ट्वीट किया है जिसे मैं खुले में बोल भी नहीं सकता हूं.' वहीं पीएमके संस्थापक एस रामदास ने ट्विटर पर कहा कि यह काफी निंदनीय है. डीएमके एमपी कनिमोझी ने भी बीजेपी के ट्वीट की निंदा की है.