संपत्तियों और सरकारी कर्मचारियों के बंटवारे के साथ ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच टकराव को लेकर बहस भले ही खत्म हो गई है लेकिन क्या आपने सोचा है कि अब खोजी कुत्तों का भी बंटवारा होगा. ये कुत्ते वीआईपी सिक्योरिटी और खुफिया ड्यूटी पर लगे हैं. एक जर्मन शेफर्ड आंध्र प्रदेश के हिस्से में जाएगा वहीं दूसरा जर्मन शेफर्ड तेलंगाना के पास जाएगा.
दिलचस्प है कि इन खोजी कुत्तों का बंटवारा इन्हें हैंडल करने वाले कर्मचारी के मूल निवास के आधार पर किया गया है. तेलंगाना पुलिस कैडर के हिस्से में जाने वाले कुत्ते के हैंडलर राजेश तेलंगाना से ताल्लुक रखते हैं.
डॉग स्क्वॉयड के प्रभारी के. सुब्रमण्यम कहते हैं, 'हमारे पास 13 कुत्ते हैं. हमने फैसला किया है कि छह कुत्ते तेलंगाना के हिस्से में गए हैं और सात आंध्र के हिस्से में जाएंगे. हैंडलर के गृह राज्य के हिसाब से इन कुत्तों का बंटवारा करने का फैसला किया गया है.'
ये कुत्ते वीआईपी सिक्योरिटी के काम में लगे होते हैं. इन्हें किसी वीआईपी के दौरे से पहले उस इलाके में छानबीन के काम में लगाया जाता है. कुत्तों के बंटवारे के बाद अब हर कुत्ते को कई शिफ्ट में काम करना पड़ेगा.