scorecardresearch
 

आंध्र-तेलंगाना के बीच कुत्‍तों का भी बंटवारा!

संपत्तियों और सरकारी कर्मचारियों के बंटवारे के साथ ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच टकराव को लेकर बहस भले ही खत्‍म हो गई है लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि अब खोजी कुत्‍तों का भी बंटवारा होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

संपत्तियों और सरकारी कर्मचारियों के बंटवारे के साथ ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच टकराव को लेकर बहस भले ही खत्‍म हो गई है लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि अब खोजी कुत्‍तों का भी बंटवारा होगा. ये कुत्‍ते वीआईपी सिक्‍योरिटी और खुफिया ड्यूटी पर लगे हैं. एक जर्मन शेफर्ड आंध्र प्रदेश के हिस्‍से में जाएगा वहीं दूसरा जर्मन शेफर्ड तेलंगाना के पास जाएगा.

Advertisement

दिलचस्‍प है कि इन खोजी कुत्‍तों का बंटवारा इन्‍हें हैंडल करने वाले कर्मचारी के मूल निवास के आधार पर किया गया है. तेलंगाना पुलिस कैडर के हिस्‍से में जाने वाले कुत्‍ते के हैंडलर राजेश तेलंगाना से ताल्‍लुक रखते हैं.

डॉग स्‍क्‍वॉयड के प्रभारी के. सुब्रमण्‍यम कहते हैं, 'हमारे पास 13 कुत्‍ते हैं. हमने फैसला किया है कि छह कुत्‍ते तेलंगाना के हिस्‍से में गए हैं और सात आंध्र के हिस्‍से में जाएंगे. हैंडलर के गृह राज्‍य के हिसाब से इन कुत्‍तों का बंटवारा करने का फैसला किया गया है.'

ये कुत्‍ते वीआईपी सिक्‍योरिटी के काम में लगे होते हैं. इन्‍हें किसी वीआईपी के दौरे से पहले उस इलाके में छानबीन के काम में लगाया जाता है. कुत्‍तों के बंटवारे के बाद अब हर कुत्‍ते को कई शिफ्ट में काम करना पड़ेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement