scorecardresearch
 

NewsWrap: दिल्ली तक पहुंची मुजफ्फरपुर कांड की आग, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले पर जारी राजनीति का मैदान अब दिल्ली का जंतर-मंतर बन गया है. वहीं इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बर्मिंघम में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में 31 रनों से मात दे दी है. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तेजस्वी यादव
मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तेजस्वी यादव

Advertisement

LIVE: मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, तेजस्वी के साथ शरद यादव पहुंचे जंतर मंतर

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले पर जारी राजनीति का मैदान अब दिल्ली का जंतर-मंतर बन गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकालने और धरना देने के लिए पहुंच चुके हैं. उनके साथ मीसा भारती, जेडीयू से अलग हुए शरद यादव और सीपीआई नेता डी राजा भी पहुंच चुके हैं.

IND vs ENG: बर्मिंघम में भारत की जीत का सपना टूटा, इंग्लैंड ने 31 रनों से दी मात

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बर्मिंघम में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में 31 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 274 रन पर ढेर हो गई.

Advertisement

शोपियां एनकाउंटर के बाद हालात बिगड़े, सेना की फायरिंग में 2 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चले एनकाउंटर के बाद इलाके के हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. यहां पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक नागरिक की मौत हो गई है. यह नागरिक मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल होने आया था. सेना की ओर से हुई गोलीबारी में इसकी मौत हो गई. इसके बाद इलाके में हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं.

वसुंधरा का मेवाड़ से चुनावी अभियान शुरू, हर बार यहीं से की है सत्ता में वापसी, इस बार क्या होगा?

'पूरी छोड़ ने आधी खानी, पण मेवाड़ छोड़ने कठेई नि जानी' यानी भले ही पूरा छोड़कर आधा ही खाओ, लेकिन मेवाड़ छोड़कर कहीं न जाओ....यह कहावत है मेवाड़ की. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेवाड़ से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है. इसके पीछे का कारण है कि जब-जब मेवाड़ से उन्होंने चुनावी यात्रा की शुरूआत की तब-तब राजस्थान की सत्ता में वापसी की.

मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने के बहाने कार्यकताओं की नब्ज टटोलेंगे शाह और योगी

मुगलसराय जंक्शन को नया नाम मिलने में अब महज चंद घंटे रह गए हैं. अब मुगलसराय जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से पहचाना जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को नए नाम का लोकार्पण करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement