scorecardresearch
 

NewsWrap: बजट के बाद पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

बजट के बाद आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है. सेस लगने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है. पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वित्तमंत्री के हिसाब-किताब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया का बजट बताया तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि तारीफ लायक कुछ नहीं है. पढ़ें शुक्रवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

Advertisement

1- पी चिदंबरम ने बजट को खोखला बताया, बोले- यह किस तरह की कॉमेडी

देश का आम बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने बजट को खोखला करार दिया. साथ ही कहा कि सरकार बजट में क्‍या कहना चाहती है, यह स्‍पष्‍ट नहीं है.

2-तेजप्रताप यादव का विवादित बयान- हम दोनों भाइयों के खिलाफ कोई बोला तो चीर देंगे

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बेहद विवादित बयान दिया है. तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हम भाइयों की जोड़ी पर कई सवाल उठाए गए. हम दोनों के बीच जो आएगा, उस पर चक्र चलेगा. हम दोनों भाइयों को लेकर जो बोलेगा, उसको हम चीर देंगे.' तेजप्रताप ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काम में व्यस्त हैं, इसलिए हमको यहां पर भेजे हैं.

Advertisement

3-राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी कांग्रेस, बोले- राहुल ने धोखा दिया

गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. इसके बावजूद कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. कांग्रेस बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किए हैं. क्रॉस वोटिंग करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

4- PAK vs BAN, ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 316 रनों का टारगेट

पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल खेलना है तो उसे बांग्लादेश को 8 रन से कम स्कोर पर आउट करना होगा. लॉर्डस मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया. टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 315 रन बनाए. इमाम ने 100 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए.

5-गुजरात: पुलिस के रोकने से शांत प्रदर्शन हुआ हिंसक, 5 पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू

गुजरात के सूरत में मॉब लिंचिंग के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे प्रदर्शन ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. सूरत के नानपुरा इलाके में लोगों ने मौन रेली का आयोजन किया, हालांकि पुलिस ने रैली की इजाजत नहीं दी. पुलिस ने लोगों को जब रैली करने से रोका तो उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, इस झड़प के दौरान 4-5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement