1- गोवा में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा, कहा- पर्रिकर के पास बहुमत नहीं
कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चिट्ठी लिखकर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. पार्टी ने कहा कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद से विधानसभा में बीजेपी के 13 विधायक हैं. मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है. ऐसे में जो पार्टी अल्पमत में है उसको सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. हम चाहते हैं कि मौजूदा सरकार को बर्खास्त किया जाए और सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए.
2- तो क्या मैनपुरी में मायावती की रैली के प्लान से नाराज हैं मुलायम?
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव इस बात से नाखुश हैं कि उनके गढ़ में कभी उनकी धुर राजनीतिक विरोधी रहीं मायावती की रैली होने जा रही है. मुलायम के करीबी सूत्र बताते हैं कि यूपी की सियासत में ये नेताजी के कद को कम करने की कोशिश है, मुलायम के करीबी सूत्र मानते हैं कि मुलायम सिंह का कद कांशीराम के बराबर है ना कि मायावती के बराबर.
3- देहरादून की रैली में बोले राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी की तरफ से मैं माफी मांगता हूं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील से लेकर जीएसटी और किसान सम्मान निधि योजना तक वार किया. राहुल गांधी ने जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान पहुंचने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की इस भयंकर गलती के लिए मैं आपसे उनकी तरफ से माफी मांगता हूं.
4- भारत की पाकिस्तान को दो टूक- आतंकवाद पर सख्त तो दाऊद, सलाउद्दीन को सौंपे
पुलवामा हमले से पनपे तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों को लेकर एक नसीहत दी है. सूत्रों ने शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद से निपटने को लेकर गंभीर है तो उसे कम से कम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन और ऐसे अन्य आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए जो भारतीय नागरिक हैं और वहां (पाकिस्तान) में रह रहे हैं.
5- अजिंक्य रहाणे भी नंबर 4 के दावेदार, कहा- IPL से खुलेगा वर्ल्ड कप का रास्ता
भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 स्थान को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. वर्ल्ड कप दरवाजे पर दस्तक दे रहा है और कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री तथा चयनकर्ताओं की नजरें अब आईपीएल पर लगी हैं, जहां से वह इस स्थान के लिए किसी बल्लेबाज को चुन सकते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी खुद को इस स्थान के लिए उपयुक्त मान रहे हैं.