मॉब लिंचिंग शब्द देश में बेहद आम हो चला है, अब कभी भी कहीं भी यह सुनाई दे जाता है. अब इस शब्द का इस्तेमाल लोग देश नहीं लौटने के बहाने में भी करने लगे हैं. कम से कम मेहुल चोकसी ने स्वदेश नहीं लौटने का यही बहाना बनाया है.
13,000 करोड़ के पीएनबी के महाघोटाले में नीरव मोदी के साथ मुख्य आरोपियों में शामिल उनके मामा मेहुल चोकसी ने पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह जांच में सहयोग के लिए भारत आते हैं, तो वह मॉब लिंचिंग का शिकार हो सकते हैं. पढ़ें, सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1-मेहुल चोकसी को सता रहा 'मॉब लिंचिंग' का डर, वॉरंट रद्द करने की लगाई गुहार
मॉब लिंचिंग शब्द देश में बेहद आम हो चला है, अब कभी भी कहीं भी यह सुनाई दे जाता है. अब इस शब्द का इस्तेमाल लोग देश नहीं लौटने के बहाने में भी करने लगे हैं. कम से कम मेहुल चोकसी ने स्वदेश नहीं लौटने का यही बहाना बनाया है. 13,000 करोड़ के पीएनबी के महाघोटाले में नीरव मोदी के साथ मुख्य आरोपियों में शामिल उनके मामा मेहुल चोकसी ने पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह जांच में सहयोग के लिए भारत आते हैं, तो वह मॉब लिंचिंग का शिकार हो सकते हैं.
2- सावधान! मुंबई में फैल रही ये खतरनाक बीमारी, 24 घंटे में करती है असर
भारी बारिश के बाद अब मुंबई में बीमारियां फैल रही हैं. डेंगू, मलेरिया के अलावा लेप्टोस्पायरोसिस नाम की बीमारी लोगों में बढ़ती जा रही है. अब तक लेप्टोस्पायरोसिस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई.
3- अलवर लिंचिंग: क्रूर भारत वाले बयान पर BJP का पलटवार, राहुल को कहा- नफरत का सौदागर
2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी तीर चलने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार रही लेकिन भाषण के बाद राहुल का प्रधानमंत्री मोदी को गले मिलना और फिर आंख मारना सबसे बड़ी खबर बन गया है. सोमवार को राहुल ने अलवर लिंचिंग का मामला उठाया तो पूरी बीजेपी उनपर हमला बोलने आ गई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल को नफरत का सौदागर बता डाला.
4- आज भी PAK में कम नहीं हुआ माधुरी का ग्लैमर, यूं मांग रहे हैं वोट
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में जनता से वोट की अपील करने के लिए तमाम पार्टियां मेहनत कर रही हैं. लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कैंडिडेट ने दिलचस्प काम किया है. उन्होंने माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की जवानी के दिनों की फोटो को बतौर पोस्टर लगा दिया है.
5-टेस्ट से पहले कोहली के इस बयान पर तुनके फिरंगी गेंदबाज, कहा- झूठा!
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बड़ा हमला किया है. एंडरसन ने कहा, 'कोहली को लगता है कि जब तब भारत जीत रहा है तब तक अगर वह रन नहीं बनाते तो यह मायने नहीं रखता' तो वो झूठ बोल रहे हैं.