scorecardresearch
 

NewsWrap: भारत की सख्ती से घबराया पाकिस्तान, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लेने के बाद भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान की घेरेबंदी शुरू कर दी. इसके अलावा भारत ने इस्लामाबाद को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस लेते हुए पाकिस्तान से आयातित सामग्रियों पर 200 फीसदी कस्टम ड्यूटी भी लगा दी है. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
इमरान खान (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
इमरान खान (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

1- पुलवामा: भारत की सख्ती से घबराया पाकिस्तान, चीन से रोया दुखड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी को फोन कर उन्हें क्षेत्र की बदलती स्थिति से अवगत कराया है. कुरैशी ने चीन को भरोसा दिलाया है कि इस्लामाबाद भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत और मध्यस्तता के जरिए सुलझाना चाहता है. चीन के विदेश मंत्री ने भी सहमति जताई कि क्षेत्रीय स्थिति गंभीर है और इसका प्रभाव पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर पड़ सकता है.

2-अडानी ग्रुप को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 50 साल के लिए मिले देश के 5 बड़े एयरपोर्ट

देश के 5  एयरपोर्ट को चलाने की जिम्मेदारी अब अडानी ग्रुप के पास होगी. दरअसल, अडानी ग्रुप ने देश के 6 एयरपोर्ट के लिए लगाई गई बोलियों में से 5 में जीत हासिल की है. जो 5 एयरपोर्ट अडानी ग्रुप के कब्‍जे में आए हैं वो  लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलुरु और त्रिवेंद्रम हैं. एक अन्‍य एयरपोर्ट गुवाहाटी को लेकर मंगलवार को फैसला आ सकता है. ये एयरपोर्ट अडानी ग्रुप ने 50 साल की अवधि के लिए अपने नाम किया है. आसान भाषा में समझें तो अब 50 साल तक इन 5 एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप अपग्रेड और ऑपरेट करेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

3-PM मोदी के आरोप पर कांग्रेस का जवाब- युद्ध स्मारक को राजनीति का अखाड़ा मत बनाओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दिल्ली इंडिया गेट के पास 'राष्ट्रीय समर स्मारक' राष्ट्र को समर्पित किया. यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है. स्मारक के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर सेना को कमाई का साधन बनाने का आरोप लगाया तो पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी युद्ध स्मारक को राजनीति का अखाड़ा मत बनाइए.

4-फारूक अब्दुल्ला का दावा- इमरान के दूत की वजह से टला भारत-पाक में युद्ध का खतरा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी आई है. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का मानना है कि दोनों देशों के बीच जो युद्ध का माहौल बना हुआ था उसमें अब कमी आई है. फारूक ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार ने जो पीएम मोदी और सुषमा स्वराज से बात की है, वह अच्छा संदेश है.

5-MP और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा का गठबंधन, सीटों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद दोनों दलों ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ लड़ने का फैसला किया है. इस बाबत गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इसमें मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर सपा लड़ेगी बाकी 26 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
Advertisement