बांग्लादेश घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह घिर गए हैं. मानवाधिकार पर आधारित अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 की रिपोर्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है. वहीं उमा भारती ने प्रियंका गांधी की बोट यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे महलों पर थीं, तब उन्हें लोगों से जुड़े आम मुद्दे याद नहीं आए. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1- बांग्लादेशी घुसपैठियों को दीमक कहने पर US की मानवाधिकार की रिपोर्ट में अमित शाह का नाम
बांग्लादेश घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह घिर गए हैं. मानवाधिकार पर आधारित अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 की रिपोर्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है. बता दें कि बीते साल सितंबर माह में राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को दीमक करार दिया था.
2- प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा पर बिफरीं उमा भारती, कहा- ये हमारे मुद्दे
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रियंका गांधी की बोट यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे महलों पर थीं, तब उन्हें लोगों से जुड़े आम मुद्दे याद नहीं आए. उमा भारती ने मंगलवार को 6 ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लोगों को सलाह दी कि हम अभी एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहे हैं.
3- विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा कर रही थीं प्रियंका गांधी, बाहर लगे ‘हर हर मोदी’ के नारे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचीं. यहां प्रियंका ने पूजा-अर्चना की और स्थानीय निवासियों से मुलाकात की. लेकिन जब प्रियंका गांधी मंदिर में पूजा कर रही थीं, तभी कुछ लोग मंदिर के बाहर ‘हर हर मोदी’ के नारे लगा रहे थे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4- ED की हिज्बुल पर बड़ी कार्रवाई, 7 आतंकियों से जुड़ी 13 संपत्ति कुर्क
भारत में आतंकी फंडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के 7 आतंकियों से जुड़ी 13 संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. ये सारी संपत्ति जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं. जिनमें मोहम्मद सफी शाह की संपत्ति भी शामिल है.
5- कर्नाटक में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, मलबे से निकाले 24 लोग
कर्नाटक के धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 6 घायल हैं. इमारत के मलबे में 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.