नौकरी का झांसा देकर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय आकाश को छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में दक्षिण दिल्ली में उसके निवास से गिरफ्तार किया गया. लड़की दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्राचार से स्नातक कर रही है.
लड़की ने 16 जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद यह घटना सामने आई. लड़की के अनुसार, एक दोस्त के माध्यम से वह आरोपी से मिली. उसने पीड़िता को नौकरी की पेशकश की और मिलने के लिए बुलाया. जब वह कंपनी पहुंची, तब उसने पीड़िता से बलात्कार किया. इसके बारे में किसी को बताने पर उसने गंभीर परिणाम की भुगतने की धमकी दी.