अगर आपका कोई बैंक अकाउंट नहीं है तो परेशान मत होइए. थोड़े ही दिनों में भारत के हर नागरिक के पास अपना बैंक अकाउंट होगा. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक ने पैनल सुझाव दिया है कि 2016 तक देश के हर आदमी के पास बैंक अकाउंट हो और इसके लिए खास तरह के बैंक खोले जाएं जहां कम आय वर्ग के लोग भी पैसे जमा कर सके.
आरबीआई के पैनल का सुझाव है कि पैसे निकालने, भुगतान करने और जमा करने के लिए बैंक की सुविधाएं ग्राहक के घर से ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट की दूरी पर हो.
पैनल के प्रमुख नचिकेत मोर ने कहा है कि 01 जनवरी 2016 तक हर नागरिक जिसकी उम्र 18 साल की हो, उसके पास अपना पुल सर्विस, सुरक्षित और इलेक्ट्रॉनिक अकाउंट होना चाहिए. मोर आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व ईडी हैं. उनकी कमिटी का गठन आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने किया था ताकि देश में बैंकिंग गतिविधियों की बढ़ावा दिया जा सके.
इसके साथ ही पैनल ने ऐसे पेमेंट बैंक खोलने का भी सुझाव दिया है जो छोटे कारोबारियों और कम आय वाले व्यक्तियों को भुगतान तथा जमा की सेवा दे सकें. इन बैंको में किसी भी व्यक्ति द्वारा अधिकतम 50,000 रुपये जमा किए जा सकेंगे. बैंकों को महज 50 करोड़ रुपये की पूंजी से खोला जा सकेगा. हालांकि एक पूरी सेवा देने वाले बैंक को खोलने के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत होती है.