scorecardresearch
 

21 करोड़ है आबादी, नहीं रुक सकते सारे क्राइमः मुलायम सिंह यादव

यूपी की जनता बेहाल है. यहां कानून-व्यवस्था बदहाल है, पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का कहना है कि अखिलेश सरकार राज्य में होने वाले हर क्राइम पर अंकुश नहीं लगा सकती और न ही उनसे ऐसी उम्मीद की जाए.

Advertisement
X
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव

यूपी की जनता बेहाल है. यहां कानून-व्यवस्था बदहाल है, पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का कहना है कि अखिलेश सरकार राज्य में होने वाले हर क्राइम पर अंकुश नहीं लगा सकती और न ही उनसे ऐसी उम्मीद की जाए.

Advertisement

मोहनलालगंज गैंगरेप के बारे में सवाल पूछे जाने पर मुलायम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की आबादी 21 करोड़ है. सूबे में हर अपराध को रोका नहीं जा सकता. अगर कोई घटना घटती है तो पुलिस क्रिमनल के खिलाफ कार्रवाई करती है.'

सपा मीडिया को ठहरा रही है जिम्मेदार
सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने मीडिया पर क्राइम के मामलो की रिपोर्टिंग में उत्तर प्रदेश सरकार पर जानबूझकर सवाल उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'मीडिया को आजकल यूपी से कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया है. सूबे में हुई किसी भी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी घट रही हैं. बेंगलुरू में कुछ दिनों पहले ऐसी ही घटना घटी पर कोई होहल्ला नहीं मचा.'

सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने राज्य में हो रही घटनाओं को लेकर बेखबर नजर आते हैं. भले ही उन्होंने लखनऊ गैंगरेप मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का फैसला किया है लेकिन उनके एक भी बयान मीडिया में नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement