scorecardresearch
 

दिल्ली में हर व्यक्ति के पास है दो मोबाइल

दिल्ली में मोबाइल फोन का उपयोग बेहद तेजी से बढ़ रहा है और शहर में मोबाइल फोन के कनेक्शन की संख्या बढ़कर 4.25 करोड़ हो गई जबकि आबादी करीब 1.70 करोड़ है.

Advertisement
X

दिल्ली में मोबाइल फोन का उपयोग बेहद तेजी से बढ़ रहा है और शहर में मोबाइल फोन के कनेक्शन की संख्या बढ़कर 4.25 करोड़ हो गई जबकि आबादी करीब 1.70 करोड़ है. इसका मतलब है कि हर दिल्लीवासी के पास कम-से-कम दो फोन हैं.

Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा जारी दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2010-11 में मोबाइल फोन के 3.88 करोड़ कनेक्शन थे जो 2011-12 में बढ़कर 4.25 करोड़ हो गए. अनुमान है कि पूरे देश में 90 करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं. 2009-2010 में दिल्ली में 2.82 करोड़ कनेक्शन थे.

दिल्ली में 2011-12 के दौरान फिक्स्ड लाइन फोन की तादाद आंशिक रूप से बढ़कर 29.12 लाख रही जबकि 2010-11 में यह 28.38 लाख थी. यह आंकड़े दिल्ली ‘स्टैटिस्टिकल हैंडबुक’ 2012 में प्रकाशित किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2011-12 के दौरान पांच लाख वाहनों का पंजीकरण हुआ जिससे वाहनों की तादाद बढ़कर 74.38 लाख हो गई.

2010-11 में 69.32 लाख वाहन थे. वित्त वर्ष 2011-12 में कार और जीप की संख्या बढ़कर 23.43 लाख हो गई जो 2010-11 में 21.73 लाख थी. सार्वजनिक परिवहन के उपयोग से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक 2011-12 के दौरान दिल्ली परिवहन निगम के जरिए करीब 162 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की. 2010-11 के दौरान डीटीसी बसों से सफर करने वाले सवारियों की संख्या 111 करोड़ रही.

Advertisement

प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से दिल्ली तीसरे स्थान पर रही. गोवा 1,32,719 रुपए प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से शीर्ष स्थान पर रही जिसके बाद 1,20,912 रुपए के साथ चंडीगढ़ का स्थान है. आर्थिक संपन्नता में निरंतरता के संकेत के तौर पर शहर की प्रति व्यक्ति सालाना आय 2011-12 में 16 फीसद बढ़कर 1.75 लाख रुपए हो गई जो राष्ट्रीय औसत का तीन गुना है और इस मामले में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है.

आंकड़ों के मुताबिक बिना मुद्रास्फीति को शामिल किए मौजूदा कीमत पर दिल्ली में लोगों की प्रति व्यक्ति आय 1,75,812 रुपए रहने का अनुमान है जो 2011-12 में 1,50,753 रुपए रहा. प्रति व्यक्ति आय की सूची में गोवा शीर्ष स्थान पर है. राष्ट्रीय औसत 60,972 रुपए है. नियत मूल्य के आधार पर दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 1,19,032 रहने का अनुमान है जो पिछले वित्त वर्ष के 1,08,876 रुपए के मुकाबले 10,156 रुपए अधिक है.

शीला दीक्षित ने कहा कि साक्षरता की दर 86.34 फीसद रही. पुरुषों की साक्षरता दर 91.03 फीसद रही जबकि महिलाओं में 80.93 फीसद साक्षरता दर्ज हुई. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 33,40,538 परिवार रहते हैं जिनमें से 68 फीसद लोग अपने घरों में रहते हैं जबकि 29 फीसद लोग किराए पर रहते हैं. कम से कम 30 फीसद परिवार दो रूम के घरों में रहते हैं.

Advertisement

करीब 44 फीसद परिवारों में चार सदस्य हैं जबकि 20.4 फीसद परिवारों में पांच सदस्य हैं जबकि 7.6 फीसद परिवारों में दो सदस्य हैं. आंकड़ों के मुताबिक 20.7 फीसद परिवारों के पास अपनी कार है. आंकड़ों के मुताबिक 99.1 फीसद परिवारों के पास बिजली कनेक्शन है जबकि 81.33 घरों में पाइप से जलापूर्ति होती है. दिल्लीवासी हर दिन 50 गैलन पानी खर्च करते हैं। इस रपट के मुताबिक 89.5 फीसद परिवारों के पास उनके घरों में शौचालय की व्यवस्था है. आंकड़े के मुताबिक 88 फीसद घरों में टीवी है.

Advertisement
Advertisement