ब्रिटेन में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बिगड़ते हालात पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 तक देश में हर 10 में से आठ पुरुष मोटापे की समस्या से ग्रस्त होगा. वहीं 10 में से हर सात महिला को मोटापे की समस्या होगी.
विश्व भर की सरकारों में वयस्कों में बढ़ता मोटापा चिंता का एक बड़ा कारण है और इस नयी रिपोर्ट के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ने की संभावना है.
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार ब्रिटेन के नेशनल हार्ट फोरम ने रिपोर्ट दी है कि इस दशक के समापन तक लोग न केवल मोटे होंगे बल्कि उनमें मधुमेह, दिल का दौरा आदि बीमारियां भी नाटकीय ढंग से बढ़ेंगी.
आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्लिम मैक्फर्सन के नेतृत्व में एक दल ने अनुमान लगाया है कि 2020 तक 20 से 65 वर्ष की आयु के करीब 41 फीसदी लोग मोटापे से ग्रस्त होंगे और 40 फीसदी लोग अधिक वजन के होंगे.
इस अध्ययन के अनुसार 2020 तक 36 फीसदी महिलाएं मोटापे से ग्रस्त होंगी और 32 फीसदी अधिक वजन की होंगी.