देश के लगभग हर परिवार का खाता अब किसी न किसी बैंक में है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के आंकड़ों के मुताबिक देश के महज 23,000 परिवारों को छोड़कर हर परिवार के पास अपना बैंक खाता है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस योजना की वेबसाइट में कहा गया है कि इसकी शुरुआत से अब तक 12 करोड़ 70 लाख परिवारों ने अपना खाता खोल लिया है. यह योजना 28 अगस्त, 2014 को शुरू हुई थी. इसके पहले भी लोगों के पास बैंकों में खाते थे. अब उन्हें मिलाकर 21 करो़ड़ 5 लाख परिवारों के पास खाते हो गए हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 2001 में सिर्फ 36 प्रतिशत परिवारों के पास बैंक खाते थे. अभी जितने खाते खुले हैं उनमें बड़ी तादाद में ऐसे खाते थे जिनमें पैसे नहीं हैं.
सरकार चाहती है कि इन खातों को आधार से जोड़ दिया जाए ताकि गरीबों और अन्य को सब्सिडी उनके बैंक खाते में मिल सके. इससे पैसे सरकारी धन का दुरूपयोग और बेईमानी रुक जाएगी.