iChowk: मुस्लिम वोट बैंक और पार्टी प्रेम
चाहे लालू हों, मुलायम हों या कांग्रेस या फिर लेफ्ट, धर्म निरपेक्षता के नाम पर हर किसी की कोशिश और मकसद तो मुस्लिम वोट बैंक ही है. देखा ये भी गया है कि मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण का फायदा बीजेपी को जरूर मिलता है. तो क्या इस बार भी बीजेपी का मजबूत गढ़ वहीं बनेगा जहां मुस्लिम आबादी ज़्यादा है?
X
- नई दिल्ली,
- 20 जून 2015,
- (अपडेटेड 21 जून 2015, 12:40 AM IST)
चाहे लालू हों, मुलायम हों या कांग्रेस या फिर लेफ्ट, धर्म निरपेक्षता के
नाम पर हर किसी की कोशिश और मकसद तो मुस्लिम वोट बैंक ही है. देखा ये भी
गया है कि मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण का फायदा बीजेपी को जरूर मिलता है.
तो क्या इस बार भी बीजेपी का मजबूत गढ़ वहीं बनेगा जहां मुस्लिम आबादी
ज़्यादा है? पढ़ें iChowk पर.