उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने मुलायम सिंह पर के उस बयान सवाल उठाए जिसमें सपा सुप्रीमो ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलने का उन्हें अफसोस है.
कल्याण सिंह ने कहा, 'मुलायम सिंह को 23 साल बाद इस बात का दुख हुआ कि राम भक्तों पर गोलियां बरसाई गई थीं. मेरे ऊपर दबाव था लेकिन इसके बावजूद मैंने फायरिंग का आदेश नहीं दिया था. मैंने ये पाप नहीं किया था.'
कल्याण सिंह ने मुलायम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'उन्होंने ही मुझे कहा था कि फायरिंग करवाना बहुत जरूरी है. आम लोग भी जानते हैं कि उन्होंने ही राम भक्तों पर गोली चलाने का आदेश दिया था.' कल्याण सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह की छवि प्रो-मुस्लिम छवि है. मुलायम सिंह ने कब्र की चार दीवार बनवाने के लिए 400 करोड़ रुपये दे चुके हैं.
नरेंद्र मोदी की तारीफों का पुल बांधते हुए कल्याण सिंह ने कहा, 'आज हर कोई मोदी से डरा हुआ है. मुझे लगता है अब मुस्लिम वोट बंट जाएंगे. मोदी सही कहते हैं कि जब कांग्रेस अपनी असफलताओं से घिरा होता है तो 'सेक्युलरिज्म' का राग अलापने लगता है. मैं भी एक हिंदू हूं और मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है.'
मोदी भी हिंदू हैं और उन्होंने खुद को 'हिंदू नैशनलिस्ट' कहकर कुछ गलत नहीं किया है. मोदी को लेकर लोगों में उत्साह है. और यह उत्साह शहरों और कस्बों तक ही सीमित नहीं है बल्कि गांवों तक पहुंच चुका है.
कल्याण सिंह ने सवाल किया, 'अगर कोई 85 प्रतिशत हिंदुओं को एकजुट करना चाहता है तो क्या ऐसा करना कोई अपराध है. मोदी अब रुकेंगे नहीं. अगर मोदी उत्तर प्रदेश से जीतते हैं तभी इस प्रदेश का भला हो सकता है.'
कल्याण सिंह ने मुलायम सिंह के लिए कहा कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है. यूपी के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे ब्यूरोक्रेसी से कोई शिकायत नहीं है. आम आदमी आज सुरक्षित नहीं है.'
कल्याण सिंह ने कहा, 'हिंदू एक चींटी को भी खाना खिलाते हैं, यहां तक की सांप को भी दूध पिलाते हैं. तो ऐसे में मोदी का ये कहना कि उनकी कार के नीचे कुत्ता आ जाने से भी उन्हें दुख होता है इसमें क्या गलत है. उन्होंने बस अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं. आज हर पार्टी पर मोदी... मोदी... मोदी... कर रही है.'