शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि जाति या धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के सभी को बराबर अवसर दिये जाने चाहिए.
शैक्षिक व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय के तौर पर एक छात्रा द्वारा सुझाये गये समाधान के जवाब में राहुल ने कहा, ‘शहरी व्यवस्था में चीजें बिल्कुल अलग होती हैं. भेदभाव अब भी सचाई है.’
नेशनल कालेज में छात्रों के साथ संवाद के दौरान राहुल ने जाति या पंद के आधार पर भेदभाव के बिना सभी को समान अवसर देने का पक्ष लिया.
छात्रा ने शिकायत की कि आरक्षण व्यवस्था के कारण प्रतिभावान छात्रों को उनको जरूरी अवसर नहीं मिल पाता इसके जवाब में राहुल ने कहा कि हर व्यक्ति को समान अवसर दिये जाने चाहिए.