कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां-जहां भी जाते हैं, उस देश और राज्य में हर साल प्राकृतिक आपदा आती है. प्रमोद तिवारी ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत तक दे डाली कि अगर वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का हित चाहते हैं तो वहां न जाएं.
आज तक से बातचीत में प्रमोद तिवारी ने कहा, 'अब तक का रिकॉर्ड है कि गैर भाजपा शासित राज्यों में प्रधानमंत्री जी की नजर ठीक नहीं पड़ती. नेपाल गए तो नेपाल में इतना दर्दनाक भूकंप आया कि अभी तक भी वहां के लोग उभर नहीं पाए हैं.
अमेरिका गए तो वहां कितने तूफान आए कि नाम कम पड़ जा रहे हैं. वहां तूफान पर तूफान आ रहे हैं. अफगानिस्तान गए तो वहां पर भी भूकंप आया. प्रधानमंत्री जी का कुछ तो मामला है...इन्हें सलाह दी है मैंने की देवभूमि है, बद्री केदार की भूमि है उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, वहां न जाएं. उनके कदम जहां पड़ते हैं वहां पर प्राकृतिक आपादा आ जाती है.
जब प्रमोद तिवारी से हमने पूछा कि क्या देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी बातें कहना, वह भी राज्यसभा में ठीक है तो प्रमोद तिवारी का जवाब था, 'मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, इसलिए अपनी बात और कहां कहूंगा. मैंने तो सलाह दी है. मानें या ना मानें उनका काम है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से प्यार करते हैं तो न जाए. अगर जाना है तो दुश्मनों के यहां चले जाएं'