scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: एक और पीड़िता की आपबीती, 'चाय-नाश्ता देते वक्त इधर-उधर हाथ लगाते थे आसाराम'

आसाराम बापू. ना जाने कितने भक्त इनमें अपने भगवान को देखते रहे लेकिन ये क्या निकले, बताने की जरूरत नहीं है. जोधपुर जेल में बंद हैं. उनपर एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तो पुलिस एक्टिव हुई. खुलासे पर खुलासे होने लगे. लेकिन आजतक आपको पीड़ितों और आसाराम के पूर्व शिष्य की जुबानी खोलेगा आसाराम के सभी काले कारनामों का एक-एक सच जिसे सुनकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X

आसाराम बापू. ना जाने कितने भक्त इनमें अपने भगवान को देखते रहे लेकिन ये क्या निकले, बताने की जरूरत नहीं है. जोधपुर जेल में बंद हैं. उनपर एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तो पुलिस एक्टिव हुई. खुलासे पर खुलासे होने लगे. लेकिन आजतक आपको पीड़ितों और आसाराम के पूर्व शिष्य की जुबानी खोलेगा आसाराम के सभी काले कारनामों का एक-एक सच जिसे सुनकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे.

Advertisement

इन सवालों के घेरे में आसाराम हैं और पहली बार गवाही देने आए हैं वो लोग, जो धर्म के इस धंधेबाज बाबा के झांसे का शिकार बने. तो पढ़िए आसाराम के गुरुकुल और आश्रम में रहने वालों के लिए 'आसाराम' का मतलब...

आश्रम में रही पीड़ित लड़की का बयान
रायपुर में आसाराम के आश्रम में रही पीड़ित लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पीड़ित ने बताया कि जब आसाराम रायपुर आश्रम में आते थे तो हमें उनके जलपान की सेवा के लिए काम पर लगाया जाता था. तब में स्कूल में थी. ये 2004 की बात है. जब मैं और मेरी साथी लड़कियां आसाराम को चाय-नाश्ता देने के लिए जाते थे तो वह हमसे अश्लील बातें करते थे. तरह-तरह के प्रलोभन देते थे. छेड़छाड़ करते थे.

पीडि़ता ने कहा, 'आसाराम की लोगों में अटूट आस्था थी. इसलिए मैं डर के मारे लोगों को ये बात नहीं बता सकी, अपने मां-बाप को भी नहीं. अब मेरी हर बाबा के लिए आस्था खत्म हो गई है. सब ढोंगी हैं. आडंबर करते हैं. आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.

Advertisement

पीडि़ता ने यह भी कहा, 'उनकी अश्लील हरकतों की हजारों लड़कियां शिकार हुई होंगी लेकिन डर के मारे सामने नहीं आई होंगी.'

वैद्य प्रजापति
गुजरात में आसाराम के आश्रम में रहे वैद्य प्रजापति ने कहा कि ऐसे काले कारनामे पिछले करीब 30 सालों से चल रहे हैं. हजारों लड़कियों का सेक्स रैकेट चल रहा है. 1994 में चित्र लेखा में आसाराम के विरोध में कुछ प्रकाशित हुआ था. जवाब में आसाराम ने उस पत्रिका का कार्यालय जला दिया था.

प्रफुल्ल वाघेला का बयान
अहमदाबाद मोटेरो आश्रम में दस वर्षीय दो चचेरे भाइयों दीपेश वाघेला और अभिषेक वाघेला की मौत हुई थी. उनके पिता प्रफुल्ल वाघेला ने कहा कि जब हमारे बच्चों के शव मिले तो उनके अंग गायब थे. गुजरात सरकार और पुलिस ने भी आसाराम को बचाने में पूरी मदद की. आसाराम और उनके साधकों को बचाया गया.

अब इन सुलगते सवालों के घेरे में आसाराम
आज पता चलेगा कि आसाराम के खास सेवादार शिवा की सीडी में क्या है? आज दुनिया देखेगी कि मोबाइल में कैद वीडियो क्लिप में आसाराम क्या कर रहे हैं? आज उजागर होगा कि आसाराम के लिए लड़कियां मुहैया कराने वाली शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता कहां छुपी है? आज बेनकाब होगा कि आसाराम को हर रोज दो घंटे के लिए एक महिला चाहिए? आज ये राज खुलेगा कि दो घंटे के लिए आसाराम को महिला वैद्य ही क्यों चाहिए? और आप जानेंगे कि आसाराम के आश्रम से 11वीं के बाद कई लड़कियां भाग क्यों जाती हैं? और ये भी कि क्यों आसाराम के आश्रम की कई लड़कियां खुदकुशी कर लेती हैं?

Advertisement

क्या है उस वीडियो क्लिप में?
आसाराम बापू के खास सेवादार शिवा के मोबाइल फोन पर पुलिस को एक सनसनीखेज वीडियो क्लिप मिला है. पुलिस को बहुत कुछ पूछताछ करना है, लिहाजा वो इसपर खुलकर बोल नहीं रही. लेकिन आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उस वीडियो क्लिप में आसाराम एक लड़की के गर्दन और कंधे पर हाथ फेर रहे हैं. मोबाइल के उस क्लिप को वैज्ञानिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

अपने आसाराम के लिए ये शिवा हर गुनाह में साझीदार रहा. हर जगह आसाराम के साये की तरह. जोधपुर पुलिस को उसी शिवा से एक ऐसी सीडी के बारे में पता चला, जिससे आसाराम के अनजाने राज सामने आ सकते हैं. लेकिन उस सीडी से पहले पुलिस को शिवा के मोबाइल फोन से एक ऐसा वीडियो क्लिप मिला है, जो आसाराम के इरादों और मनसूबों को बताने के लिए काफी है.

अब सवाल उठता है कि आसाराम की इन तस्वीरों का मकसद क्या हो सकता है? क्या ऐसी क्लिप नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए बनाए जाते थे? क्या ऐसी कोशिशों के जरिए आसाराम लड़कियों को सम्मोहित करते थे? या ये तस्वीरें महज आसाराम के अनैतिक इरादों को आईना दिखा रहे हैं?

इन सवालों के बीच ही अहमदाबाद स्थित आसाराम के आश्रम से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, शिवा से पूछताछ में पुलिस को जितनी जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आसाराम के लिए आगे का रास्ता और मुश्किल भरा हो सकता है. जबकि उनके खिलाफ मिले इलेक्ट्रॉनिक सुरागों की जांच अभी बाकी है.

आसाराम ने स्टिंग ऑपरेशन में ये बात भी कबूली कि इनके आश्रम में चंबल वाले भी आते हैं.

Advertisement
Advertisement