scorecardresearch
 

सलमान के खिलाफ अदालत में पेश हुए सबूत, नहीं था उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और शराब का परमिट

बॉलीवुड अभिनेता से जुड़े हिट एंड रन मामले की सुनवाई कर रही स्थानीय अदालत ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और आबकारी विभाग के इन जवाबों को रिकार्ड में ले लिया कि वर्ष 2002 में हादसे के समय सलमान के पास ड्राइविंग लाइसेंस और शराब का परमिट नहीं था.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

बॉलीवुड अभिनेता से जुड़े हिट एंड रन मामले की सुनवाई कर रही स्थानीय अदालत ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और आबकारी विभाग के इन जवाबों को रिकार्ड में ले लिया कि वर्ष 2002 में हादसे के समय सलमान के पास ड्राइविंग लाइसेंस और शराब का परमिट नहीं था.

Advertisement

इस मामले की जांच करने वाली बांद्रा पुलिस ने अंधेरी और वडाला के आरटीओ दफ्तर और आबकारी विभाग से यह सूचना मांगी थी कि क्या बॉलीवुड अभिनेता के पास ड्राइविंग लाइसेंस और शराब के परमिट थे.

विशेष सरकारी वकील प्रदीप घराट ने पुलिस की चिट्ठी और उस पर इन विभागों के जवाब न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे के सामने पेश किए. खान के वकील श्रीकांत शिवाड़े ने कहा कि इन दस्तावेजों को अब नहीं बल्कि आरोप पत्र के साथ जमा किया जाना चाहिए था.

हालांकि न्यायाधीश ने इन्हें रिकार्ड में ले लिया और कहा कि सबूत के रूप में उनका महत्व अंतिम दलीलों के दौरान तय किया जाएगा.

खान पर आरोप है कि 28 सितंबर, 2002 को उन्होंने बांद्रा में अपनी कार एक बेकरी में घुसा दी थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी और चार अन्य घायल हो गए थे जो फुटपाथ पर सो रहे थे.

Advertisement

आरटीओ और आबकारी विभाग के जवाब काफी अहम माने जा रहे हैं क्योंकि उससे पता चलता है कि खान ने बिना परमिट के अपने घर के बाहर शराब पी थी और उसके बाद एसयूवी कार चलाई थी जबकि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था ही नहीं. मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement