scorecardresearch
 

पेपर ट्रेल के साथ ही हो ईवीएम का इस्तेमाल: प्रकाश करात

सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा है कि ईवीएम का इस्तेमाल पेपर ट्रेल के साथ होना चाहिए. आजतक से बात करते हुए करात ने कहा कि EVM पर पहले से चर्चा होती आई है.

Advertisement
X
सीपीएम नेता प्रकाश करात
सीपीएम नेता प्रकाश करात

Advertisement

सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा है कि ईवीएम का इस्तेमाल पेपर ट्रेल के साथ होना चाहिए. आजतक से बात करते हुए करात ने कहा कि EVM पर पहले से चर्चा होती आई है.

उन्होंने कहा, 'पांच साल पहले हमने चुनाव आयोग से बात करके मांग की थी कि ईवीएम मशीन में एक पेपर ट्रेल होना चाहिए, रिकॉर्ड होना चाहिए कि कैसे वोट डाला गया है, उसको रखना चाहिए. अगर कोई उस पर सवाल उठाए तो पेपर ट्रेल रिकॉर्ड से चेक किया जा सकता है. अभी तक चुनाव आयोग ने उसे पूरी तरह लागू नहीं किया है. सिर्फ कुछ जगहों पर लगाए हैं. हम चाहते है कि हर चुनाव में पेपर ट्रेल के साथ ही ईवीएम का इस्तेमाल हो.'

करात ने कहा, 'ईवीएम से छेडछाड़ का अक्सर सवाल उठता है इसलिए हम कह रहे हैं कि एक रिकॉर्ड होना चाहिए जिससे साबित हो सकता है कि वोटिंग सही रूप से हुई है या हेराफेरी हुई है. चुनाव आयोग और चुनाव की क्रेडिबिलिटी के लिए भी पेपर ट्रेल हर मशीन में लागू होना चाहिए. उसको चेक किया जा सकता है कि उसमें कोई दिक्कत नहीं है़. इसीलिए पेपर ट्रेल की बात हो रही है कि कहीं भी अगर मतभेद हैं तो पेपर ट्रेल सिस्टम के द्वारा जांच की जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement