scorecardresearch
 

भारत के ईवीएम 1000 फीसदी सुरक्षित: कुरैशी

चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने भारत में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को एक हजार फीसदी सुरक्षित करार दिया है.

Advertisement
X

भारत में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को एक हजार फीसदी सुरक्षित करार देते हुए चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि यूरोपीय देशों के ईवीएम की तुलना में इस देश के चुनावों के मतदान में इस्तेमाल होनेवाले ईवीएम मशीनों से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती क्योंकि वे बहुत ही सरल प्रौद्योगिकी पर संचालित होते हैं. उन्होंने लोकतंत्र निर्माण के संबंध में यूरोपीय संघ की भूमिका पर यहां एक रिपोर्ट जारी करते वक्त उपरोक्त बातें कही.

कुरैशी ने कहा कि ईवीएम को लेकर विवाद चल रहे हैं. ये पहले छेड़छाड़ से 100 फीसदी सुरक्षित थे लेकिन विवाद के बाद अब ये एक हजार फीसदी सुरक्षित हो गये हैं ताकि इनसे कोई छेड़छाड़ न कर सके. यूरोपीय देशों में ईवीएम के प्रयोग के बंद होने के जवाब में उन्होंने कहा कि उन मशीनों में मूलभूत समस्या है.

कुरैशी ने कहा कि वे एक आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते थे जिसके साथ छेड़छाड़ संभव है. लेकिन हमारे ईवीएम कैलकुलेटर की बहुत ही सरल तकनीक पर कार्यरत हैं और इसलिए पूरी तरह सुरक्षित है.

Advertisement
Advertisement