असम के जल संसाधन विभाग के पूर्व सचिव दिलीप कुमार चेतिया की शामुकतला स्टेशन के पास दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से गिरकर मौत हो गई.
पूर्व सचिव के पुत्र ऋषिराज चेतिया ने बताया कि उनके पिता ट्रेन के गेट पर खड़े थे. उसी दौरान शामुकतला स्टेशन के निकट पोल संख्या 172 के पास वे गिर पड़े.
ऋषिराज ने अलीपुरदुआर जिला अस्पताल में रखे चेतिया के शव की पहचान कर ली है. पुलिस ने शनिवार को ही शव का पोस्टमार्टम करा लिया था.