scorecardresearch
 

कभी मोदी के करीबी रहे यतीन ओझा ने नोटबंदी पर लिखा ओपन लेटर

उन्होंने कहा है कि अमित शाह के करीबी कमीशन लेकर  500 और 1000 रुपये के नोटों को 100 रुपयों के नोटों में कन्वर्ट करवा रहे हैं. यतीन ओजा ने कहा है कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो भी है जिसमें अमित शाह के करीबी लोगों के पैसों का ट्रांसफर कर रहे हैं.

Advertisement
X
यतीन ओजा ने कहा- सबूत के तौर पर वीडियो भी है
यतीन ओजा ने कहा- सबूत के तौर पर वीडियो भी है

Advertisement

एक वक्त पर अमित शाह और नरेन्द्र मोदी के करीबी रहे एडवोकेट यतीन ओझा ने प्रधानमंत्री को नोटबंदी पर ओपन लेटर लिखा है. यतीन ओजा ने अपने लेटर में लिखा है कि सहकारी बैंक के जरिए करोड़ों रुपयों का ट्रांजैक्शन आठ तारीख की रात को ही हो गया.

उन्होंने कहा है कि अमित शाह के करीबी कमीशन लेकर  500 और 1000 रुपये के नोटों को 100 रुपयों के नोटों में कन्वर्ट करवा रहे हैं. यतीन ओजा ने कहा है कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो भी है जिसमें अमित शाह के करीबी लोगों के पैसों का ट्रांसफर कर रहे हैं.

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री पर ये भी आरोप लगाया है कि उनके करीबी लोगों को पहले से ही 500 और 1000 के नोट बंद होने की जानकारी थी. क्योंकि एक व्यापारी की पत्नी ने नोट बंद होने से पहले ही 20 करोड़ रुपये का सोना खरीदा था. यतीन ओजा ने अपने लेटर में ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री ये बताएं कि टॉप 300 बिजनेसमैन ने कितना पैसा अपने एकाउंट में जमा कराया है.

Advertisement
Advertisement