scorecardresearch
 

रिटायर चीफ जस्टिस सदाशिवम को गवर्नर बनाने की तैयारी, कांग्रेस ने पूछा-शाह की 'मदद' का मिला इनाम?

यूपीए कार्यकाल के गर्वनरों को हटाए जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं कि केंद्र की एनडीए सरकार अब गर्वनर की नियुक्ति को लेकर विवादों में घिर गई है.

Advertisement
X
पी सदाशिवम
पी सदाशिवम

यूपीए कार्यकाल के राज्‍यपालों को हटाए जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं कि केंद्र की एनडीए सरकार अब इनकी नियुक्ति को लेकर विवादों में घिर गई है. खबर है कि रिटायर चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस प्रयास पर निशाना साधा है.

Advertisement

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा है कि आखिर सदाशिवम को यह पद क्यों दिया जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनके किसी फैसले से बेहद खुश हैं जिसका गिफ्ट उन्हें दिया जाने वाला है. कांग्रेस ने पूछा कि क्या सरकार अमित शाह मामले में उनके फैसले से प्रसन्न है.

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, 'उन्हें क्यों बनाया? यह सवाल खड़ा करता है, कहीं उन्होंने कोई काम किया है जिससे बीजेपी के लोग प्रसन्न हैं. प्रधानमंत्री प्रसन्न हैं, अमित शाह खुश हैं और इसीलिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.'

जब मीडिया ने कांग्रेस नेता से पूछा कि पिछले साल फर्जी मुठभेड़ मामले में बीजेपी अध्यक्ष को राहत दिए जाने के लिए सदाशिवम को राज्यपाल का पद दिया जा रहा है? इस पर कांग्रेस ने सरकार से जानना चाहा कि क्या वह ऐसी व्यवस्था की ओर बढ़ रही है जहां हम न्यायपालिका से यह उम्मीद करें कि वह सेवानिवृत्ति के बाद राजनीतिक संरक्षण के लिए सरकार के प्रति प्रतिबद्ध रहे.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि इस तथ्य के मद्देनजर यह सवाल उठता है कि देश में अनेक रिटायर चीफ जस्टिस हैं. इनमें वैसे दो भी शामिल हैं जो पिछले डेढ साल में रिटायर हुए हैं लेकिन सरकार ने हाल में ही रिटायर होने वाले को चुना है. उन्होंने कहा कि सदाशिवम को केरल का राज्यपाल नियुक्त किए जाने का प्रयास अनेक सवाल खड़े करता है और देश के प्रधान न्यायाधीश के पद को छोटा बनाता है.

शर्मा ने कहा मुझे विश्वास है कि कुछ चीज है जिसने प्रधानमंत्री और बीजेपी नेतृत्व के दिल को हर्षित किया है, तभी यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
Advertisement