scorecardresearch
 

शीला दीक्षित केरल की राज्यपाल नियुक्त

तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित हाल के विधानसभा चुनाव में पराजित होने के तीन महीने के अंदर मंगलवार को केरल की राज्यपाल नियुक्त की गईं.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित हाल के विधानसभा चुनाव में पराजित होने के तीन महीने के अंदर मंगलवार को केरल की राज्यपाल नियुक्त की गईं.

Advertisement

उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार रात यहां बताया कि इस फैसले के बारे में शीला दीक्षित को बता दिया गया है. वह निखिल कुमार का स्थान लेंगी. कुमार दिल्ली पुलिस आयुक्त रह चुके हैं.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शीला दीक्षित मंगलवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलीं और उन्हें केरल की राज्यपाल बनाए जाने के फैसले से अवगत करा दिया गया.

निखिल कुमार इस्तीफा दे रहे हैं और ऐसी संभावना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव बिहार में औरंगाबाद सीट से लड़ेंगे.

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में वह इस सीट से चुनाव जीते थे. पिछले दिसंबर में दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से भारी शिकस्त मिली थी.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बहुत खराब प्रदर्शन रहा और वह सत्तर सदस्यीय विधानसभा में तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement