केरल के पूर्व मंत्री टीएच मुस्तफा पर बिजली चोरी करने का आरोप लगा है. केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (KSEB) ने गुरुवार को कांग्रेस से निष्काषित इस नेता पर 8000 रुपये का जुर्माना भी ठोंका. बिजली चोरी: बिजली से तेज उसके चोर
KSEB के एंटी पावर थेफ्ट टीम ने एरनाकुलम के पेरमबवुर में मुस्ताफ के घर पर छापेमारी की. टीम ने पाया कि मुस्तफा खेती के लिए दी जा रही बिजली का इस्तेमाल अपने घर में कर रहे थे.
बिजली बोर्ड ने पहले बिजली के इस्तेमाल के लिए उन्हें 35000 रुपये का बिल दिया, साथ में जुर्माना भी लगा दिया. एक अधिकारी ने बताया कि मुस्तफा पर यह कार्रवाई बिजली चोरी करने के कारण की गई.