मुंबई पुलिस के डीआईजी सुनील पारस्कर पर रेप के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मॉडल के पूर्व वकील ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि डीआईजी के ऊपर बलात्कार जैसे संगीन आरोप पब्लिसिटी के लिए लगाए गए हैं. मॉडल और उसके पूर्व वकील के बीच हुई बातचीत का सीसीटीवी फुटेज 'आज तक' के पास मौजूद है.
मॉडल के पूर्व वकील रिजवान सिद्दीकी सोमवार को क्राइम ब्रांच की महिला अपराध शाखा में अपना बयान रिकॉर्ड कराने पहुंचे थे. इस मामले में सुनील पारस्कर को पहले नोटिस उन्होंने ही भेजा था. लेकिन बाद में पीड़ित मॉडल ने रिजवान सिद्दिकी पर भी आरोप लगाए कि वो पारस्कर से मिल गए हैं, इसलिए उनका बयान दर्ज किया गया. सिद्दीकी ने पीड़ित मॉडल के उनसे मिलने की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग, चैट और मैसेज की डीटेल क्राइम ब्रांच को सौंपी है.
रिजवान सिद्दकी कहते हैं, 'मैं मॉडल को ढाई साल से जानता हूं. उन्हें एक बड़े रियलिटी शो में जाना था इसलिए उन्होंने मुझसे कहा था उन्हें कंट्रोवर्सी करनी है ताकि पब्लिसिटी मिले. उन्होंने मुझे कभी नहीं कहा कि उनके साथ रेप हुआ है.'
डीआईजी के खिलाफ शिकायत करने वाली मॉडल और उसके पूर्व वकील के बीच बातचीत इस प्रकार है...
मॉडल- तुम सोचो कि हम किसी को कैसे फंसा सकते हैं. मूवी में कैसे होता है. वैसे वाला प्लान तैयार करो.
वकील- तुम्हें हिलाना है ना
मॉडल- हां. तुम ढूंढो.
वकील- मैं अपने हिसाब से ढूंढता हूं
जब तय हो गया कि मोहरा सुनील पारस्कर को बनाना है तो उसे लेकर प्लानिंग की गई.
मॉडल- मुझे उसकी बैड पब्लिसिटी करनी है.
वकील- वो मेरे पर छोड़ दो
मॉडल- आई रियली वान्ना हैरेस हिम
वकील- वो मेरे पे छोड़ दो
मॉडल- नॉट हरेस्मेंट. उसकी बैड पब्लिसिटी करनी है. उसको परेशान नहीं करना है. दो तीन दिन न्यूज में जाने दो. दैट्स आल आइ वांट. उसकी इमेज खराब करनी है और कुछ नहीं.
तो क्या यह सब कुछ पब्लिसिटी के लिए था? आगे पूरा माजरा समझ में आता है.
वकील- देखो इसमें क्या बनेगा. इसमें दो तीन चीजें होंगी. एक तो वो बदनाम हो जाएगा. ओके..पूनम पाण्डेय के थ्रू ये करता है यह हम indirectly डाल देंगे. तुमको पूनम पाण्डेय को अटैक करना है न इनके थ्रू.
मॉडल- obviously.. इसके थ्रू ही होगा न.
अब सवाल ये कि इस मामले में पूनम पाण्डेय की एंट्री क्यों हुई? वजह है दोनों मॉडल्स की आपसी प्रतिद्वंदिता.
रिजवान सिद्दकी के मुताबिक आरोप लगाने वाली मॉडल का ऐसा कहना था कि वो जहां भी काम के लिए जाती है, पूनम पाण्डेय उसकी contender होती है. दोनों के क्लाइंट सेम हैं उसे ऐसा लगता था कि उस रिअलिटी शो में उसकी जगह कहीं वो न चली जाए.
बातचीत के एक हिस्से में मुंबई के पुलिस कमिशनर राकेश मारिया की भी चर्चा है. मतलब ये कि मशहूर होने के लिए पुलिस के इस्तेमाल की भी तैयारी थी. ये गौर करने वाली बात है कि पूर्व वकील के साथ कथित बातचीत में कहीं भी मॉडल ने बलात्कार या छेड़छाड़ का जिक्र नहीं किया है.