पूरा देश जहां एक ओर गुरुवार को रंगो का त्योहार होली मना रहा है, वहीं खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने इस मौके पर दिल्ली को दहलाने की साजिश रची है. बताया जाता है कि इसके तहत पठानकोट के पास बॉर्डर पार 6 आतंकी भारतीय सीमा में घुस चुके हैं. जबकि पुलिस ने पठानकोट से छीनी गई कार को गुरदासपुर से बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च को पठानकोट में एक शख्स से कुछ लोगों ने बंदूक के बल पर कार छीन ली थी. यह कार गुरदासपुर से बरामद की गई है. कार लावारिस हालत में मिली है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
त्योहार पर जारी होते हैं रूटीन अलर्ट
देशभर में इस बाबत अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि त्योहारों से पहले रूटीन अलर्ट जारी किए जाते हैं. सिंह अपने आवास पर होली का त्योहार मना रहे थे.
असम और पंजाब में भी जारी किया गया अलर्टThere are routine alerts issued before every festival, country is secure-HM Rajnath Singh on terror alert pic.twitter.com/SuB692kSkQ
— ANI (@ANI_news) March 24, 2016
पूर्व पाक सैनिक पर गहराया शक
खुफिया सूत्रों की मानें तो पूर्व पाकिस्तानी सैनिक मोहम्मद खुर्शीद समेत 6 आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि मोहम्मद खुर्शीद आलम सितंबर 2015 में भी भारत आया था और असम में बारपेटा के करीब स्थित एक मदरसे का दौरा किया था.
पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में बामियाल गांव से पठानकोट एयरबेस में घुसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अटैक किया था. सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे, उनके पास विस्फोटक और खतरनाक हथियार थे. तीन दिन तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था.