पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दूरदर्शन से दरख्वास्त की है कि उन्हें उनके कार्यकाल के दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध करवाई जाए. सिंह ने 2004 से 2014 तक बतौर प्रधानमंत्री अपने भाषणों और समारोहों के वीडियो मांगे हैं.
प्रसार भारती के चेयरमैन डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा, 'यह सही है कि डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यालय ने भाषणों की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी है. हमें इस पर कोई आपत्ति भी नहीं है.' अधिकारियों ने बताया कि दूरदर्शन ने कई वीडियो पूर्व पीएम को दे भी दिए हैं. बाकी और दिए जाने की प्रक्रिया में हैं.
बताया जाता है कि प्रसार भारती बोर्ड ने कुछ साल पहले एक संशोधन पास किया, जिसके तहत इस तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग मुफ्त में साझा किए जा रहे हैं, जबकि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के ऐसे वीडियो और टेक्स्ट मैटेरियल को पहले ही वेबसाइट http://archivepmo.nic.in पर संग्रह किया जा चुका है.