सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील, कवलजीत सिंह भाटिया ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि उनकी मां के साथ जेट एयरवेज के अधिकारियों ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बदसलूकी की. 3 मई की हुई घटना में वकील की मां को चोट भी आई.
कवलजीत ने फेसबुक पर लिखा कि सुबह 10 बजे मेरी मां ने मुझे कॉलर किया और कहा कि जेट एयरवेज उन्हें फ्लाइट में नहीं जाने दे रहा , क्योंकि वह लेट हैं. वह परेशान लग रही थीं. मैंने उनसे कहा कि वे अधिकारियों से करें कि उन्हें जाने दिया जाए.
वकील ने कहा कि आधे घंटे बाद एयरपोर्ट से मुझे फोन आया और जो मैंने सुना, उससे मेरे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. मुझे कहा गया कि मेरी मां हवाई अड्डे के फर्श पर बेहोश पड़ी है और उन्हे खून भी आ रहा है.
कवलजीत ने यह भी आरोप लगाया था कि जब उन्होंने एयरलाइन और ऑफिसर-इंचार्ज को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तो अधिकारी ने कहा, 'जो भी आप करना चाहती हो, कर लो. यहां रोज पुलिस मामले दर्ज होते हैं, कोई कार्रवाई नहीं की जाती. सब कुछ मैनेज किया जाता है, लेकिन अगर आप अभी भी समय बर्बाद करना चाहती हैं, तो आप ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.'