scorecardresearch
 

जेएनयू विवाद पर पूर्व सैनिकों ने निकाला 'देश बचाओ मार्च', BJP-संघ का मिला समर्थन

पीपुल फॉर नेशन नाम के संगठन की तरफ से पहले ही इस मार्च की घोषणा की गई थी. खास बात यह भी रही कि इस एकता मार्च को आम लोगों का भी समर्थन मिला.

Advertisement
X
पूर्व सैनिकों ने निकाला मार्च
पूर्व सैनिकों ने निकाला मार्च

Advertisement

जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी और आतंकी अफजल गुरु को शहीद बताए जाने का विरोध करते हुए रविवार को दिल्ली में पूर्व सैनिकों ने 'देश बचाओ मार्च' निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व अन्य बैनर पोस्टर के साथ ही तिरंगा लहराते हुए राजघाट से जंतर-मंतर पहुंचे. इस मार्च को बीजेपी और आरएसएस का भी समर्थन मिला.

पीपुल फॉर नेशन नाम के संगठन की तरफ से पहले ही इस मार्च की घोषणा की गई थी. खास बात यह भी रही कि इस एकता मार्च को आम लोगों का भी समर्थन मिला.

पूर्व सैनिकों का कहना है कि जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जाना उन शहीदों का अपमान है, जो देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जान गंवा देते हैं. बता दें कि केंद्र में सत्तासीन बीजेपी भी 18 से 20 फरवरी तक देशभर में जेएनयू के मुद्दे पर 'जन स्वाभिमान अभियान' चला रही है.

Advertisement

दूसरी ओर, पूर्व सैनिकों की इस मार्च के बीच टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर पर जेएनयू विवाद मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'जहां तक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस की बात है तो देश की सैन्य बल ही हमारी अभिव्यक्ति की आजादी और बहस को सुनिश्चित करने का काम करते हैं.'

Advertisement
Advertisement