अखिलेश सरकार में खाकी पर ही नहीं बल्कि खादी पर भी दाग लगने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रनाथ सिंह पर एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपों के मुताबिक छेड़छाड़ की वारदात देर रात पद्मावत एक्सप्रेस में हुई. युवती के मुताबिक हरदोई स्टेशन पहुंचने से पहले ही पूर्व सांसद चंद्रनाथ सिंह ने छेड़छाड़ के बाद उसे धमकाने की भी कोशिश की.
युवती ने इस बात की खबर टीटी को दी, जिसके बाद हरदोई जीआरपी को सूचना दी गई लेकिन तहरीर देने से पहले ही ट्रेन के चल देने की वजह से आरोपी सांसद को शाहजहांपुर स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि आरोपी सांसद अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं.